टी-20 विश्वकप 2021 : भारतीय टीम में ये 5 युवा खिलाड़ी बना सकते हैं जगह

इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरु कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सर्वश्रेष्ठ टी-20 ट्रॉफी को जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसलिए वह और भारतीय टीम प्रबंधन नए खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दे सकती है। इस खास लेख में हम आपको 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो 2021 के विश्वकप में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैंः
5. ईशान किशन
भारतीय घरेलू स्तर पर प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन उभरे हैं। वह बीते कई वर्षों से लगातार खुद को घरेलू टूर्नामेंट में साबित भी कर रहे हैं। किशन अबतक 51 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1211 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने साल 2020 के आईपीएल शानदार प्रदर्शन किया है। जिसे देखते हुए उन्हें भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प के रूप में उतने असरदार साबित नहीं हुए हैं।
4. रवि बिश्नोई
राजस्थान के 20 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने साल 2020 के आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा रखे थे। रवि ने पूरे सीजन में कुल 12 विकेट अपने नाम किए और उनका इकॉनमी रेट भी शानदार रहा। कप्तान कोहली उन्हें विश्वकप 2021 की टीम में शामिल कर सकते हैं।
3. वरुण चक्रवर्ती
साल 2020 के आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में हो गया था। लेकिन चोटिल होने के चलते वह दौरे पर नहीं जा सके और उनकी जगह टीम में टी नटराजन को मौका मिला। केकेआर के मुख्य स्पिनर रहे चक्रवर्ती का प्रदर्शन टीएनपीएल में भी शानदार रहा है। साथ ही वह घरेलू स्तर पर तमिलनाडु के लिए भी असरदायी रहे हैं। ऐसे में वह साल 2021 के विश्वकप के लिए भारतीय टीम के रेडार में हैं।
2. टी नटराजन
तमिलनाडुन के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने आईपीएल 2020 में अपनी सटीक यॉर्कर से कुल 16 विकेट झटके और टीम इंडिया में जगह बनाई। जहां उन्होंने टी-20 के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की। नटराजन फिलहाल भारतीय टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं।
1. देवदत्त पडिक्कल
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2020 के अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 15 मैचों में 473 रन बनाने वाले इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कमाल का खेल दिखाया। विराट कोहली भी उनसे खासे प्रभावित हैं, ऐसे में वह टी-20 विश्वकप 2021 के लिए भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा हो सकते हैं।