AUSvsIND: 5 क्रिकेटर जो साबित हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीनों प्रारुप की सीरीज खेलने के लिए गई है। दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज में दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी भी दोनों टीमों का हिस्सा हैं। इस खास लेख में हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीरीज में साबित हो सकते हैं सरप्राइज पैकेजः
5. कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने युवा क्रिकेटर कैमरुन ग्रीन की तारीफ में उनकी तुलना रिकी पोंटिंग से की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 21 वर्षीय ये ऑलराउंडर किस तरह की प्रतिभा का धनी है। शेफील्ड शील्ड के 2020 सीजन में ग्रीन ने 4 मैचों में 363 रन बनाए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीनो प्रारुप में चुना गया है। बतौर तेज गेंदबाज उनकी स्पीड 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की है, जो उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाता है।
4. शुभमन गिल
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भविष्य का सितारा माना जा रहा है। साल 2018 के अंडर-19 विश्वकप में गिल ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया था। लिस्ट ए प्रारुप में गिल ने 45.2 के औसत से 2303 रन बनाए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गिल ने 73.5 के औसत से उन्होंने 2133 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक व 10 अर्द्धशतक दर्ज हैं। पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली स्वदेश लौट आएंगे, जिसके बाद अंतिम एकादश में गिल को लगातार तीनों टेस्ट मैच में मौके मिल सकते हैं।
3. टी नटराजन
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के बाद टी नटराजन को टीम इंडिया के टी-20 टीम में शामिल किया गया। आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले नटराजन ने कुल 16 विकेट झटके थे। जिसके बदौलत उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नटराजन नए हैं और अभी उन्हें हो सकता कम मौके मिलें, लेकिन जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी के साथ उन्हें अगर मौका मिला तो वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
2. विल पुकोवस्की
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2017 से 22 मैचों में उन्होंने 1720 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 55.5 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक व 6 अर्द्धशतक जमाए हैं। इस सीजन में उन्होंने तीन पारियों में दो लगातार दोहरा शतक की मदद से 495 रन बनाए हैं। मेंटल हेल्थ से पुकोवस्की ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया था। उसके बाद उनकी ये शानदार वापसी रही है।
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया में सफेद गेंद के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में उतने प्रभावी नहीं रहे हैं, चोट व इस प्रारुप में बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष मुख्य वजह रही है। हालांकि पिछले साल उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 3 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 500 रन से ज्यादा बनाए। बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का ये पहला विदेशी दौरा होगा। जहां उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं।
AUSvsIND: 3 खिलाड़ी जो इस बार भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नहीं हैं