टी-20 क्रिकेट में भारत की 4 सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम दुनिया की मजबूत टी-20 टीम है, जिसे मात देना विपक्षी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है। लेकिन क्रिकेट खेल की प्रकृति ही ऐसी है, जो सभी संभावनाओं को अपनी कोख में जगह देता है। भारतीय टीम जिस तरह कई बार बढ़े अंतर से मुकाबले जीते हैं, जबकि कई बार ऐसा हुआ है टीम को बुरी हार भी देखनी पड़ी है। इस खास लेख में हम आपको टी-20 क्रिकेट में रनों के अंतर से भारत की चार बड़ी हार के बारे में बता रहे हैं।
80 रन
भारतीय टीम साल 2019 के अपने दूसरे टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के साथ पहले मैच में 80 रन से मुकाबला हार गई। रनों के लिहाज से ये भारत की सबसे बड़ी हार है, इससे पहले टीम इंडिया कभी भी 50 रनों के अंतर से नहीं हारी थी। वेलिंग्टन में हुए मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 219 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 139 रन पर ऑलआउट हो गई।
49 रन
साल 2010 में ब्रिजटाउन में हुए टी-20 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में कंगारूओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
46 रन
साल 2016 में टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने नागपुर में भारत को 46 रन से मात दिया था। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब भारतीय टीम 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
40 रन
साल 2017 में राजकोट में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 156 रन बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ये मुकाबला 40 रन से हार गई थी।