10 हजारीः तीन बल्लेबाज जिन्होंने पूरे कर लिए हैं टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन

क्रिकेट का सबसे रोमांचक प्रारुप टी-20 क्रिकेट है, जिसमें गेंद और बल्ले का जोरदार संघर्ष रहता है। खासकर बल्लेबाजों के लिए ये प्रारुप बेहद शानदार है। आज इस खास लेख में हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टी-20 प्रारुप में रनों का अंबार लगा दिया है। इन बल्लेबाजों ने 10 हजार रन इस प्रारुप में अबतक बना लिए हैं, जानें उन्हीं के बारे मेंः
3. शोएब मलिक
पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने साल 2005 से 2020 के दरम्यान अपने टी-20 करियर में 10083 रन बनाए हैं। उन्होंने बारबडोस ट्राइडेंट्स, खाइबर पखतूनख्वा, मुल्तान सुल्तान और कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। मलिक ने इस प्रारुप में 37.20 के औसत व 125.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। मलिक का उच्च स्कोर इस प्रारुप में 95 रन है, जो उन्होंने पेशावर के खिलाफ सियालकोट स्टैलियन की तरफ से खेलते हुए साल 2015 में बनाया था।
2. कीरोन पोलार्ड
मौजूदा कैरेबियाई टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में साल 2006 से अबतक खेलते हुए कुल 10381 रन बनाए हैं। पोलार्ड ने ये रन 31.55 के औसत व 151.90 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। उनके नाम टी-20 प्रारुप में एक शतक दर्ज है, जो उन्होंने सीपीएल 2018 में बनाए थे। बारबडोस ट्राइडेंट, केप कोबार्स, मुंबई इंडियंस, कराची किंग्स और कई टीमों का टी-20 प्रारुप में प्रतिनिधित्व किया है।
1. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे किये। साल 2005-2020 के दरम्यान क्रिस गेल ने अपने टी-20 करियर में 13349 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर नाबाद 175 रन रहा है। गेल ने इस प्रारुप में 22 शतक व 83 अर्द्धशतक बनाए हैं। इसके अलावा उनका औसत 38.24 और स्ट्राइक रेट 146.80 से रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, किंग्स इलेवन पंजाब, सेंट किट्स और नेविस पैट्रिऑट्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
नोट: यह आकंड़े 02/12/2020 तक खेले गए मुकाबलों से पहले तक के हैं।