आईपीएल 2021 नीलामीः दिल्ली कैपिटल्स इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

पिछले दो आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत बढ़िया तरीके से सुधार किया है। साल 2019 में टीम ने पहली बार प्लेऑफ मुकाबला जीता और और साल 2020 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। बेहद सतुंलित टीम होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स में कुछ सुधार की जरूरत है और आईपीएल नीलामी 2021 में टीम इस कमी को दूर करने के इरादे से उतरेगी। टीम कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके, कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
साल 2021 में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले ही इन तीन खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है रिलीजः
मोहित शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिए जो आखिरी मैच खेला था, उसमें उन्होंने 45 रन दिए थे। वहीं साल 2019 में भी उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला था। दरअसल दिल्ली की टीम में ईशांत शर्मा, आवेश खान, हर्षल पटेल और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ियों की वजह से उन्हें मौके नहीं मिल पा रहे। ऐसे में दिल्ली उन्हें रिलीज कर सकती है।
जेसन रॉय
आईपीएल 2020 सीजन के लिए जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि व्यक्तिगत कारणों से वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी जगह डेनियल सैम्स ने ली थी। लॉकडाउन के बाद से रॉय बतौर बल्लेबाज कुछ खास सफल नहीं रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के पास बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप है, जिसमें रॉय फिलहाल फिट नहीं बैठ रहे हैं। वहीं सैम्स बीबीएल में गेंद ही नहीं बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं।
क्रिस वोक्स
जेसन रॉय की तरह ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी आईपीएल 2020 से बाहर हो गए थे। उनकी जगह दिल्ली ने दक्षिण अफ्रीकी स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे को अपनी टीम में शामिल किया था। जिन्होंने दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में डीसी नोर्तजे को अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी और वोक्स को रिलीज कर सकती है।