आईपीएल 2021 नीलामीः इन तीन खिलाड़ियों को केकेआर कर सकता है रिलीज

आईपीएल 2020 का सीजन केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम प्लेऑफ में खराब रनरेट के चलते नहीं पहुंच पाई थी। लीग स्टेज तक केकेआर के खाते में 14 अंक थे। टीम के कई अहम खिलाड़ियों की फॉर्म पूरे सीजन चिंता का विषय रही है, खास तौर पर आंद्रे रसेल अपनी बल्लेबाजी से कमाल नहीं कर सके।
बीच सीजन में दिनेश कार्तिक से कप्तानी छीनकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को जिम्मेदारी दी गई। लेकिन वह भी केकेआर का भाग्य नहीं बदल पाए। यहां तक की आरसीबी और एसआरएच ने प्लेऑफ में जगह बना ली, लेकिन केकेआर को कई बड़ी हार के चलते जगह नहीं मिली।
3. कुलदीप यादव
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय टी-20 में बढ़िया रिकॉर्ड रहा है। लेकिन आईपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्हें सिर्फ 5 मैच में खेलने का मौका मिला। इस दौरान 7.66 के इकॉनमी रेट से उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। कुलदीप आईपीएल 2019 में भी फ्लॉप रहे थे, इसलिए केकेआर इस बार उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर सकता है।
2. रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2020 में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। जबकि साल 2018 और 2019 में उन्हें ठीक-ठाक मौके मिले थे। इसलिए वह आईपीएल के बीते सीजन में महज 11 रन ही बना सके। टीम मैनेजमेंट के हिसाब से वह अंतिम 11 में फिट नहीं बैठ रहे थे, ऐसे में उन्हें इस बार केकेआर रिलीज भी कर सकता है।
1. पैट कमिंस
आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सबसे ऊंची बोली 15.5 करोड़ रुपए लगाकर केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस तरह कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। बीते सीजन के पहले कुछ मुकाबलों में कमिंस में अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने अपना असर छोड़ा। 14 मैचों में 7.86 के इकॉनमी रेट से कमिंस ने 12 विकेट अपने नाम किये थे। लेकिन उनका प्रदर्शन उनके प्राइस टैग के साथ इंसाफ नहीं करता है। ऐसे में केकेआर उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकता है।