AUSvIND, 4th Test: पहले दिन लाबुशेन ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया 274/5

मेजबान आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 274/5 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान टिम पेन (38) और कैमरून ग्रीन (28) रन बनाकर नाबाद लौटे। तीसरे क्रम पर कंगारुओं के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुके मार्नस लाबुशेन ने भारत के खिलाफ और श्रृंखला का पहला शतक जड़ा। मार्नस ने 204 गेंदों का सामना कर 9 चौके की मदद से 108 रन बनाए। लाबुशेन इस शतक से पहले भारत के खिलाफ दो अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। जबकि मैथ्यू वेड अर्धशतक से पहले रन पहले 45 पर आउट हुए।

इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी सलामी जोड़ी-डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीवन स्मिथ (36) के विकेट गंवाए हैं।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, डेब्यूटेंट वॉशिगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया है। वहीं डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के गेंदबाद टी नटराजन ने भारत को दो सफलताएं दिलाईं। उन्होंने पहले मैथ्यू वेड और शतकवीर मार्नस लाबुशेन का अहम विकेट लिया।
वॉर्नर को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। चोटिल विल पुकोव्स्की के स्थान पर इस मैच में उतरे हैरिस का विकेट 17 के कुल योग पर गिरा। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने डेब्यूटेंट सुंदर के हाथों कैच कराया।
इसके बाद स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और लंच टाइम तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के बाद हालांकि स्मिथ अधिक देर नहीं टिक सके और 87 के कुल योग पर वॉशिंगटन सुंदर का पहला टेस्ट शिकार बने।
सुंदर ने स्मिथ को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने अपनी 77 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। स्मिथ और लाबुशैन ने तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की।
सैनी हुए चोटिल
लंच के बाद भारत को एक करारा झटका लगा क्योंकि उसके तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं और उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक सैनी को ग्रोइन इंजरी हुई है जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है।