NZvsWI: इन 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन टी-20 सीरीज में रहा शानदार

कोरोना के दौर में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज खेली गई। जिसमें कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। हालांकि आखिरी मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, लेकिन पहले दो मुकाबले में गेंद व बल्ले के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। जानें सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे मेंः
5. ओशेन थॉमस
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस भविष्य के सितारे साबित हो सकते हैं। इस गेंदबाज ने रनों की बारिश वाली इस सीरीज में 3 विकेट झटके। हालांकि थॉमस को अभी भी सुधार की जरुरत है और उन्हें किफायती गेंदबाजी करनी होगी। वह टी-20 विश्वकप में कैरेबियाई टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
4. लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल में सीमित मौकों में ही कमाल की गेंदबाजी की थी। इस सीरीज में भी वह बढ़िया फॉर्म में रहे और तीन मैचों में 7 विकेट झटके। जिसमें पहले मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर अपने रुतबे का शानदार नमूना पेश किया। वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरकश के अहम हथियार साबित हो सकते हैं।
3. कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टी-20 प्रारुप में अपने अनुभव के अनुरुप ही खेल दिखाया। उन्होंने आईपीएल की अपनी जोरदार फॉर्म को जारी रखते हुए सीरीज में 2 पारियों में 12 छक्के व 4 चौके की मदद से 103 रन बनाए। इसके अलावा गेंद से उन्होंने दो विकेट भी झटके। हालांकि उनकी प्रचंड फॉर्म के बावजूद भी कैरेबियाई टीम सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी।
2. डेवॉन कॉन्वे
युवा बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और पहले मैच में 29 गेंदों में 41 और दूसरे मैच में 37 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली। दूसरे मुकाबले में उन्होंने ग्लेन फिलिप के साथ मिलकर मैच जिताऊ साझेदारी की। यही नहीं उन्होंने कीवियों को केन विलियमसन की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी।
1. ग्लेन फिलिप्स
कीवी टीम को ग्लेन फिलिप्स के रूप में टी-20 विश्वकप के लिए एक बेहतरीन हिटर बल्लेबाज मिल गया है। सीरीज में टिम साइफर्ट की मौजूदगी के चलते उन्हें कीपिंग करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने बल्ले से खूब सुर्खियां बटोरी। 2 पारियों में ग्लेन ने 65 के शानदार औसत और 224.14 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए। जिसमें एक शतक भी शामिल था।