सचिन नहीं होते तो : खेल जगत और फैंस ने बताई मास्टर बलास्टर की अहमियत

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर, 1989 कराची में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 24 साल के लंबे करियर में सचिन ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को नई दिशा प्रदान की बल्कि देश में क्रिकेट के जुनून को इस कद्र बढ़ावा दिया कि हर गली-मोहल्ले में बल्ला थामने वाला बच्चा अपने अंदर सचिन के अक्स को देखने लगा। भारतीय क्रिकेट और फैंस को कई सुनहरी यादें दे चुके महान बल्लेबाज सचिन को लेकर #SachinNahiHotaToh हैशटैग ट्विटर पर टेंड्र कर रहा है जिसको टैग करते हुए खेल जगत की कई बड़ी शख्शियतों और फैंस ने मास्टर बलास्टर की अहमियत बताते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इस खास मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के अंतिम वनडे मैच की पवेलियन से उतरते हुए एक तस्वीर को साझा की और कहा – कोई भी तस्वीर लेने के लिए इतना उतावला नहीं होता जैसा उनके आखिरी मैच में क्रिकेट फैंस को देखा गया।
#SachinNahiHotaToh no one would cue up to take this iconic pic the last time he came out to bat!
30th anniversary of @sachin_rt ‘s debut! pic.twitter.com/LGPySPRTQN
— Mithali Raj (@M_Raj03) November 15, 2019
सचिन के साथी क्रिकेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने ट्विट करते हुए कहा – अगर सचिन नहीं होते तो मेरी उनके साथ 664 रन की पार्टनरशिप नहीं होती जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है।
#SachinNahiHotaToh meri 664 runs ki World Record Partnership nai hui hoti!#SachinDebutDay pic.twitter.com/sLspMKf6EE
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) November 15, 2019
वहीं मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सचिन की तारीफ में कहा – क्रिकेट में स्काई (मेरा) कभी सूर्योदय नहीं होता अगर सचिन नहीं होते।
#SachinNahiHotaToh Cricket mein Sky ka SURYODAY nahi hota!@sachin_rt #SachinDebutDay pic.twitter.com/755TDfAAdU
— surya77 (@surya_14kumar) November 15, 2019
भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी इस मौके भारतीय बल्लेबाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा – हमें कभी यकीन नहीं होता कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना संभव है।
#SachinNahiHotaToh we would never believe that scoring 200 in ODIs is possible! 💯💯 https://t.co/1Z8UNIkxzE
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) November 15, 2019
नेपाल क्रिकेट ने इस मौके ट्वीट करते हुए लिखा – हम कभी क्रिकेट के भगवान को नहीं देख पाते अगर वह नेपाल में आयोजित एक चैरेटी मैच खेलने नहीं आए होते।
#SachinNahiHotaToh we could not see God of Cricket blessing our TU International cricket ground playing a T10 charity match vs #NepalCricket Legend/U19 Coach @binodsum this Saturday. #30yearsofSachin | #SachinDebutDay pic.twitter.com/xldfPXgXa0
— Nepal Cricket (@Nepal_Cricket) November 15, 2019
वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मज़ूमदार ने सचिन के नाम खास संदेश देते हुए कहा – भारतीय क्रिकेट को कवर करने के दौरान मुझे पता कि कैसे सचिन के चलते लोग क्रिकेट राष्ट्रभक्ति का हिस्सा बन गया। वह हमेशा खास रहेंगे।
I fancied studying Indian cricket as a subject seeing the kind of nationalism @sachin_rt stood for. He will forever remain super special. #SachinNahiHotaToh pic.twitter.com/R9UQdMnwWA
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) November 15, 2019
भारत की सबसे बड़ी डिजीटल मीडिया कंपनियों में शुमार जेट सिंथेसिस ने मास्टर बलास्टर को शुभकामनाएं देते हुए कहा – सचिन के बगैर 100एमबी नहीं होता और विश्व में क्रिकेट को वो पहचान मिलती जिस मकाम पर आज वह खड़ा है।
Agar #SachinNahiHotaToh @100MasterBlastr Nahi hota & the cricketing world wouldn’t be what it is today! #SachinTendulkar pic.twitter.com/nC0k0O5QRG
— JetSynthesys (@JetSynthesys) November 15, 2019